Vallabh vidhyalay School Picnic || Full masti dhamal and Motivated for study || Pal Boy Anil
Vallabh Vidhyalay, Mundra
23-November-2019, School Picnic
नमस्कार मेरा नाम है अनिल पाल और स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज मै आपको इस पिकनिक के माध्यम से हमें क्या क्या सिखने को मिला उसके बारे मै बताऊंगा...!
इस पिकनिक पर हम कक्षा 6th से लेकर 10th तक के विद्यार्थी गए थे और हमारे साथ हमारे शिक्षक भी आये थे| वैसे तो हम कई बार पिकनिक पर जा चुके थे लेकिन इस बार की पिकनिक हमारी सबसे अच्छी पिकनिक मेसे एक रही क्युकी इस पिकनिक मै ना सिर्फ हमने मस्ती-मजे किये बल्कि बहोत कुछ सीखा भी है और मै उसकी के बारे मै आपको विस्तार मै बताने वाला हु |
- साल्ट वर्क, जोगणिनार
हर किसी के दिमाग़ मै कभी ना कभी यह सवाल जरूर आये होंगे.
- नमक कहा से आता है?
- नमक कैसे बनता है?
- नमक बनने मै कितना वक्त लगता होगा?
- क्या सच मै नमक समुंद्र के पानी से बनता है? अगर बनता है तो कैसे?
- क्या समुंद्र के पानी से नमक बना कर सीधे खा सकते है या उसमे कुछ कमिया रहती होंगी?
ऐसे ही हर सवाल का जवाब हमें मिला जोगणिनार जा कर अगर जोगणिनार की बात करें तो वहा पर कई k.m के विस्तार मै नमक बनाने का काम होता है जिसे स्लम साल्ट वर्क कहा जाता है यहां हमें बहोत कुछ सिखने को मिला |
Mahadev Sir ने नमक की सभी जानकारिया दी और हमें अपने हर सवाल जवाब मिला.!
साथ ही हमने जाना की वहा के बच्चो की क्या इस्तिथि है वहां दूर दूर तक कोई स्कूल नहीं है और है भी तो उनमे ज्यादा पैसे की वजह से नहीं जा पाते तो ऐसे मै उनका भविष्य ख़राब होता जा रहा था तो वहा पर YMC एक ग्रुप है जिसमे Dharmendra Sir और उनकी टीम वर्क करती है तो उन्हों ने उन बच्चो के लिए वहा एक स्कूल बन वाया और वहां उन बच्चो के माता पिता को समझाया और सभी को उस स्कूल मै लाये और पढ़ना चालू किया इसकी शुरुआत 2001 से हुई थी फिर बिच मै 2-3 साल बंद रहा और उसके बाद अभी तक चालू है बच्चो को पढ़ाया जाता है उन्हें खेल भी सिखाये जाते है और साथ ही सभी बच्चो की तरह इनका भी सरकारी पेपर लिया जाता है और सबसे अच्छी बात तो यह है की सब अच्छे से पढ़ते भी है |
- बावरी बन्दर, भद्रेश्वर
बावरी बन्दर,भद्रेश्वर के स्लम एरिया मै मै भी बच्चे रहते है यहाँ पर इतनी बदबू होती है की हम तो 10 मिनिट भी ना रुक पाए क्युकी यहाँ पर लोग मछ्ली पकड़ने का काम करते है और साथ मै बच्चे भी मद्दत करते है और बहोत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है तो यहाँ भी YMC के द्वारा स्कूल बनवाया गया और यहां पर देख रेख के लिए Inayat Khoja Sir रहते है वो कई सालो से इन बच्चो का ध्यान रखते आ रहे है और वहा के बच्चे हर तरह की एक्टिविटी मै हिस्सा लेते है और जीतते भी है और डांस मै तो यह स्टेट लेवल तक का डांस कर लेते है सुबह 4-5 बजे से माता पिता की मद्दत करते है और फिर स्कूल मै रोज जाते है पढ़ाई मै भी बहोत अच्छे है. !
भद्रेश्वर मै बॉयज होस्टेल भी है जिसमे Devendra Sir पढ़ते है | Devendra Sir गोवा के रहने वाले है Dharmendra Sir और Devendra sir कई वर्षो से बच्चो के लिए काम करते आये है और आगे भी करते रहेंगे इस हॉस्टल मै भी बच्चे अच्छे से पढ़ते है और इन बच्चो से कोई पैसा नहीं लिया जाता है |
Devendra Sir से हमें बहोत कुछ सिखने को मिला इन्होने हमें पढ़ाई क्यों जरुरी है वो समझाया और साथ मै देश प्रेम का क्या है उसके सही मायने समझाये इसके लिए Sir को धन्यवाद
बॉयज हॉस्टल के साथ-साथ गर्ल्स हॉस्टल भी है यह हॉस्टल बॉयज हॉस्टल से थोड़ी ही दूरी पर है यह भी भद्रेश्वर में है शुरुआत में हमारे धर्मेंद्र सर भी यही रहते थे कई साल धर्मेंद्र सर यहीं पर रहे तो इसे धर्मेंद्र सर का घर भी कह सकते हैं शुरुआत में धर्मेंद्र सर और उनकी पूरी YMC Team यहीं पर आई थी तब से अभी तक dharmendra Sir kutch मै ही बच्चो के लिए काम करते आ रहे है Thank You Very much Dharmendra Sir
Sagar Sala School- children |
ज्यादा पढ़ने के लिए : -
Wow nice bro
ReplyDeleteThank you very much 😇
DeleteYogesh hansora
ReplyDelete😇😇
DeleteVery nice feedback
ReplyDeleteThank you very much
DeleteSuper bhai
ReplyDeleteNice bhai😃
ReplyDelete